नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक मानी जाने वाली डासना जेल के कर्मचारियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हीं समस्याओं को अब जल्द दूर किया जाएगा. केंद्र सरकार की होम मिनिस्टर ऑफ फेयर कमेटी द्वारा इन दिनों कई बार जेल का निरीक्षण किया गया है.
डासना जेल कर्मियों और कैदियों के उत्थान के लिए प्लान तैया जेल से संबंधित सुरक्षा संबंधी विषयों और कैदियों के मानवाधिकार संबंधी विषय पर कमेटी ने विस्तृत जानकारी एकत्रित की है. इन समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा.
जेल प्रशासन कर रहा 825 बंदी रक्षकों की मांग
जेल प्रशासन की तरफ से 825 बंदी रक्षकों की मांग की गई है. जिससे जेल की सुरक्षा पुख्ता होगी।कमेटी के सदस्यों ने कैदियों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके उत्थान के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. जेल में कई कैदी ऐसे हैं जिनकी निजी समस्याएं हैं उनको भी सरकार तक पहुंचाने की बात कही गई है.
जेल में बंद गरीब कैदियों के रोजगार और भविष्य संबंधी योजनाओं पर भी सरकार काम कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि जेल में जो समस्याएं हैं उसको लेकर एक क्वाश्चेनेयर तैयार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- जेल के करीब 2000 कैदी ठंड में रात बिताने को मजबूर, जेल प्रशासन ने किया यह काम
हाल ही में बांटे गए थे कंबल
अधिकारी खुद इस बात को बता रहे हैं कि गाजियाबाद की डासना जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद है. लेकिन उसके बावजूद जेल का मैनेजमेंट उनको संभाल पाने में पूरी तरह से सफल साबित हुआ है. जेल में सर्दी के मद्देनजर जो इंतजाम नहीं थे, उनको भी हाल ही में पूरा किया गया था.
जरूरतमंद कैदियों को मोटे कंबल वितरित किए गए थे. संस्था की मदद से लगातार जेल में विकास कार्य भी हो रहे हैं. जिससे यहां बंद कैदी स्वस्थ माहौल में अपनी सजा काट सके,और आने वाले भविष्य के लिए जीवन यापन की सकारात्मक सोच विकसित कर पाएं.