नई दिल्ली/गाजियाबादःबीते कुछ दिनों से दिल्ली मेरठ हाईवे NH-58 से गुजरने वाले राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे. क्योंकि हाईवे पर रैपिड ट्रेन ट्रैक का निर्माण कार्य चलने की वजह से मुरादनगर में जलालपुर रोड के समीप हाईवे पर काफी गहरे-गहरे गड्ढे (Pit on Delhi-Meerut Highway) हो चुके थे. जिसमें गिरकर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे थे.
अब हादसों के बाद एनसीआरटीसी (NCRTC) ने गंभीरता दिखाते हुए इन गड्ढों को भरने का काम किया है. जनपद गाजियाबाद के वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय निवासी विकास यादव ने बताया कि दिल्ली-मेरठ रोड (Delhi-Meerut Highway NH-58) टूटी हुई थी. जिसकी वजह से काफी एक्सीडेंट हो रहे थे.