पिलखुवा टोल पर टैक्स बढ़ा, जानिए क्या हैं नई दरें - hapur latest news
हापुड़ में पिलखुवा टोल प्लाजा की टैक्स में बढ़ोतरी की है. कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है, तो वहीं लोकल, मंथली पास के साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टैक्स देना होगा.
टोल प्लाजा
By
Published : Apr 3, 2021, 4:34 AM IST
नई दिल्ली/हापुड़ःएनएचएआई (NHAI) ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया है. इसमें हापुड़ के कमर्शियल वाहनों को राहत दी गई है, तो वहीं हापुड़ के लोकल मंथली पास के साथ-साथ बाहर से आने वाले वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टैक्स देना होगा. नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं.
कमर्शियल वाहनों के लिए
हापुड़ के पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को अब एक साइड से 125/- की जगह 65/- रुपये का टोल टैक्स देना होगा.
मासिक पास की कीमत-
हापुड़ के मासिक पास जिसकी दर 275/- थी, उसकी दर अब 285/-रुपये हो गई है.
बाहर से आने वालों के लिए
अगर कोई बाहर से हापुड़ आता है तो उसे सिंग्ल साइड से 125/- की जगह 130/- रुपये की दर से टैक्स चुकाना होगा.
वाहन
सिंगल साइड
24 घंटे में वापसी
50 एकल यात्रा के लिए मासिक पास
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (बाहरी)
130
195
4,340
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन (हापुड़ पंजीकृत कमर्शियल वाहन)