नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले में बुजुर्ग की पिटाई के मामले में लगातार नए-नए मोड़ आ रहे हैं. इस मामले में साजिश का मुख्य सूत्रधार उन्मेद पहलवान की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ तस्वीर सामने आने के बाद अब कुछ और फोटो वायरल हुए हैं, जिसमें लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और सपा नेता उन्मेद पहलवान को एक साथ देखा जा सकता है. उन्मेद पहलवान वही सपा नेता है, जिस पर बुजुर्ग की पिटाई के मामले में आपत्तिजनक फेसबुक लाइव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मुकदमा दर्ज है.
पिटाई के आरोपी के साथ भी विधायक की फोटो
लोनी में स्थानीय छात्र संघ के पूर्व नेता ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कुछ अन्य फोटो भी वायरल किए हैं, जिसमें विधायक को बुजुर्ग से पिटाई के मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर के साथ देखा जा सकता है. प्रदीप कसाना नाम के इस व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्रवेश गुर्जर और विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच करीबी रिश्ते हैं.
बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला विधायक ने दिया जवाबइस मामले में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि नेताओं के साथ कोई भी फोटो खिंचवा लेता है. उन्होंने कहा कि लोनी में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ खुद मैंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. विधायक ने कहा कि उन पर बिना वजह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
विधायक नंदकिशोर और उम्मेद पहलवान पहलवान है मुख्य सूत्रधारउधर पूरे मामले की बात करें तो फरार सपा नेता उन्मेद पहलवान की लोकेशन नोएडा की पाई गई है. आरोपी सपा नेता पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज होने की खबर है. लोनी में स्थानीय स्तर पर आरोपी सपा नेता पर पहले भी दबंगई, मारपीट के आरोप लग चुके हैं. उम्मेद पर दर्ज हुई FIR में इस बात का भी जिक्र है कि फेसबुक ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. जिसकी वजह से उन्मेद द्वारा किया गया आपत्तिजनक फेसबुक लाइव तनाव पैदा कर सकता था. उम्मेद पहलवान पर ही मामले को तूल देने के भी आरोप लग रहे हैं, इसलिए उसकी गिरफ्तारी काफी अहम है.
विधायक नंदकिशोर और उम्मेद पहलवान
इसे भी पढ़ें-बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट
वीडियो कॉलिंग से लोगों के संपर्क में है पहलवान
सवाल उठ रहा है कि कहां है साजिश का मुख्य सूत्रधार पहलवान. पुलिस खुद मानती है कि पहलवान ने पूरी साजिश रची, पहलवान पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं. पहलवान इतना शातिर है कि वह लगातार वीडियो कॉलिंग से लोगों से संपर्क कर रहा है. लेकिन पुलिस अभी सिर्फ दावा ही कर रही है कि जल्द पहलवान की गिरेबान तक उनके हाथ पहुंच जाएंगे. जानकारी के मुताबिक पहलवान एक लोकेशन पर नहीं ठहर रहा है.
फेसबुक पर लापरवाही का आरोप
इस बीच खबर ये भी है कि फेसबुक पर लापरवाही के चलते पूछताछ की तलवार लटक रही है. माना जा रहा है कि फेसबुक के कर्मचारियों से पुलिस जल्द पूछताछ कर सकती है. वहीं ट्विटर को भी पुलिस ने नोटिस भेज दिया है. एसपी देहात ने कहा है कि अगर 7 दिन में जवाब नहीं आता है तो आगे कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.