दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मुफ्त में पेट्रोल नहीं देना कर्मचारी को पड़ा भारी, कटवाना पड़ा अपना पैर - Kavinagar petrol pump

गाजियाबाद के कविनगर में पेट्रोल भरने से इनकार करना पम्प कर्मचारी को महंगा पड़ गया. दबंग ने कर्मचारी पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

Dabang rides employee on not giving petrol for free
कविनगर पेट्रोल पंप

By

Published : Dec 14, 2019, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में मुफ्त में पेट्रोल डालने से इनकार करना पम्प कर्मचारी को महंगा पड़ गया. पेट्रोल ना मिलने पर गुस्साए दबंग ने गाड़ी कर्मचारी पर चढ़ा दी. अंजाम ये हुआ कि गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का अस्पताल में पैर काटना पड़ा.

पेट्रोल कर्मी का काटना पड़ा पैर

पुलिस के मुताबिक महरौली निवासी अंकित नाम का युवक अपनी सफेद रंग की सफारी गाड़ी लेकर उक्त पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा. ऐसे में संजय ने अंकित से पहले की बकाया राशि का भुगतान करने को कहा. रुपये न देने पर संजय ने पेट्रोल भरने में असमर्थता जताई.

इस बात पर अंकित आगबबूला हो गया और संजय पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारियों की मानें तो अंकित पहले भी पेट्रोल भरवाकर भुगतान नहीं करता था.

डीएसपी आतिश कुमार ने की मामले की पुष्टि

गंभीर रूप से घायल संजय को नजदीक के कोलंबिया एशिया अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों को संजय का एक पैर काटना पड़ा. डीएसपी आतिश कुमार ने बताया कि अंकित के खिलाफ धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details