गाजियाबाद: घर की छत से 'फुर्र' हुए पालतू कबूतर, जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में घर की छत से 12 कबूतर चोरी हो गए. यहां रहने वाले परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने घर में 40 पालतू कबूतर रखे हुए हैं.
कबूतर हो रहे चोरी
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पप्पू कॉलोनी में घर की छत से 12 कबूतर चोरी हो गए. यहां रहने वाले परिवार का आरोप है कि उन्होंने अपने घर में 40 पालतू कबूतर रखे हुए हैं. रात को चोर आया और सीढ़ी से छत पर पहुंच गया. जहां से करीब 12 कबूतर चोरी करके चोर फरार हो गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इससे पहले भैंस चोरी होने के कई मामले यूपी में सामने आ चुके हैं. लेकिन पहली बार कबूतर चोरी होने का मामला सामने आया है. मगर कबूतर चोरी करने की घटना जिसने भी सुनी है, वह हैरान है. पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा.
कबूतर के पीछे लगी पुलिस
परिवार का कहना है कि पालतू कबूतर बेचने से ही उनका घर का गुजारा चलता है. ऐसे में कबूतर चोरी होने से उनका बड़ा नुकसान हो गया है. परिवार ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके कबूतर तलाश लिए जाएं. सवाल यही है कि अब तक पूरी तरह से क्राइम पर काबू कर पाने में नाकाम पुलिस कबूतरों को कब तक तलाश पाती है, यह वक्त बताएगा.