नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में आज एक ऐसी घटना घटी. जिसके बारे में सुनकर लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं. रेलवे लाइन क्रॉस करत वक्त एक व्यक्ति तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के आगे आ गया. लेकिन ट्रेन की जोरदार टक्कर के बाद भी उसकी जान बच गई और भगवान नाम के इस व्यक्ति को मामूली चोटे आई हैं.
ट्रेन की टक्कर से बाल-बाल बचा व्यक्ति जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
एक कहावत तो आपने सुनी होगी. "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई". ये कहावत आज गाजियाबाद में जीवंत हो गई. मसूरी थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक पर भगवान नाम का युवक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. लेकिन अचानक ट्रेन आ गई. जितनी देर में वो संभल पाता, उसे ट्रेन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ये व्यक्ति दूर जाकर गिरा. इस बात को देखकर सभी हैरान थे कि उसे मामूली चोट लगी है.
गाजियाबाद: सीएम के दौरे से पहले कलेक्ट्रेट परिसर का सौंदर्यीकरण, साइन बोर्ड लिख दी गलत स्पेलिंग
भगवान को दिया गया प्राथमिक उपचार
लोगों की मदद से घायल भगवान को अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसे प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत भी ठीक बताई जा रही है. लोगों ने यह भी बताया कि जब वह रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहा था तो लोगों ने उसे आवाज दी थी. लेकिन उसने आवाज को अनसुना कर दिया था. पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है कि यह व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर क्या करने के लिए गया था.
सामने आया वीडियो
भगवान नाम का ये व्यक्ति जब ट्रेन की टक्कर के बाद रेलवे ट्रैक के पास गिरा हुआ था. उस समय का वीडियो भी सामने आया है. ये व्यक्ति उस समय ईश्वर को याद कर रहा था. इसके चेहरे पर उस समय जान बच जाने का सुकून था. लेकिन वो काफी डरा हुआ था. मौके पर मौजूद लोग और रेलवे कर्मी भी इस बात को कहते हुए सुनाई दिए कि भगवान नाम के इस व्यक्ति को भगवान ने बचाया है. जो किसी चमत्कार से कम नज़र नहीं आता.