दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पासपोर्ट सेवा केंद्र में अधिकारी ने युवक को पीटा, VIDEO हुआ वायरल - ईटीवी भारत

गाजियाबाद के महाराजपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पंहुचे एक शख्स के साथ अधिकारियों ने मारपीट की. इस दौरान पीड़ित ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया साथ ही पीएमओ, विदेश मंत्रालय, सीएम योगी सहित अन्य अधिकारियों को टैग भी किया.

पासपोर्ट रिन्यू कराने गए शख्स से मारपीट etv bharat

By

Published : Sep 12, 2019, 10:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के महाराजपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे शख्स ने डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इस मामले से संबंधित वीडियो पीएमओ, विदेश मंत्रालय, सीएम योगी सहित अन्य अधिकारियों को ट्वीट कर उनसे कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पासपोर्ट रिन्यू कराने गए शख्स से मारपीट

पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे थे अनमोल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित वैभव खंड निवासी अनमोल गुरुग्राम में मार्केटिंग मैनेजर हैं. अनमोल ने बताया कि बुधवार दोपहर वो महाराजपुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंचे थे. वहां मौजूद अधिकारी ने अनमोल से मूल दस्तावेज दिखाने को कहा. अनमोल ने केंद्र सरकार के डिजी लॉकर मोबाइल एप में मूल दस्तावेज दिखाने लगे तो अधिकारी ने मूल दस्तावेज की प्रति दिखाने को कहा. इस पर अधिकारी ने अनमोल को डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी के पास जाने को कहा.

दस्तावेज दिखाने के दौरान हुई मारपीट

अनमोल डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी के केबिन में पहुंचे और अपने मूल दस्तावेज की प्रति केंद्र सरकार के डीजी लॉकर मोबाइल एप में होने की बात कही. लेकिन अधिकारी ने मूल दस्तावेज दिखाने को कहा. इस दौरान कहासुनी हो गई. आरोप है कि अधिकारी ने उनसे अभद्रता की और मारपीट की.

मारपीट के बाद अनमोल के मुंह से खून निकलने लगा. उन्होंने इसका वीडियो पीएमओ, विदेश मंत्रालय, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया. अनमोल परिवार वालों के साथ लिंक रोड थाना पहुंचे और आरोपी अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. साथ ही अपनी डॉक्टरी जांच भी कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details