नई दिल्ली/गाजियाबाद: विधिवत पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया. होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया. साथ ही इस मौके पर देश में अमन, चैन और शांति की कामना की गई.साथ ही प्रार्थना की गई कि देश की हर बुराई होलिका दहन के साथ जलकर राख हो जाए.
6:35 बजे के बाद था मुहूर्त
होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6:35 से रात 11:25 बजे तक का बताया गया था. हालांकि गाजियाबाद के ज्यादातर इलाकों में रात 8 बजे के बाद ही होलिका दहन किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.