दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खुशखबरी! 25 जून को खुल जाएगा राजनगर एक्सटेंशन का फ्लाईओवर - Flyover

राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर अभी सबसे ज्यादा जाम लगता है. जाम की समस्या को देखते हुए यहां फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था. 550 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण राज्य सेतु निगम करवा रहा है.

25 जून को खुल जाएगा राजनगर एक्सटेंशन का फ्लाइओवर

By

Published : May 27, 2019, 12:07 PM IST

Updated : May 27, 2019, 2:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने जा रही है. 25 जून से राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर लोग यात्रा कर सकेंगे.

25 जून को खुल जाएगा राजनगर एक्सटेंशन का फ्लाईओवर
फ्लाईओवर शुरू होने से दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि फ्लाईओवर के सिंगल लेन का काम 95 फीसदी पूरा हो चुका है.


राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर अभी सबसे ज्यादा जाम लगता है. जाम की समस्या को देखते हुए यहां फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था. 550 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण राज्य सेतु निगम करवा रहा है.


95 फीसद बन चुका है फ्लाईओवर
राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के सिंगल लेन को बहुत जल्द आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


पहले इसके निर्माण का लक्ष्य दिसंबर 2018 रखा गया था. लेकिन दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण निर्माण को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था इसके कारण इसके निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ है.

दिल्ली से मेरठ जाना होगा आसान
आपको बता दें कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यहां 2-2 लेन का फ्लाईओवर बनवा रहा है. अभी शुरुआत में दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाले दो लेन के फ्लाईओवर को खोलने की तैयारी है. फ्लाईओवर के खुल जाने के बाद दिल्ली से मेरठ हरिद्वार के जाने वाले यात्रियों को राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

Last Updated : May 27, 2019, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details