दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

100 रुपये के पार हुई प्याज की कीमत, बढ़ते दामों से ग्राहक-व्यापारी दोनों परेशान - गाजियाबाद

व्यापारी ऋषि यादव ने बताया कि बाजार में प्याज की खपत ज्यादा है. जबकि पूर्ति उतनी नहीं हो रही है, जिसके चलते प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.

People upset due to onion price
प्याज के दामों की मार

By

Published : Dec 7, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:आसमान छूते प्याज के दामों की मार केवल आम जनता ही नहीं बल्कि व्यापारियों पर भी पड़ती नजर आ रही है. आमतौर पर बाजार में 15 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज गाजियाबाद में 100-120 रुपये किलो बिक रहा है.

प्याज के दामों की मार
इसी क्रम में प्याज के दामों में आई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी पहुंची और वहां कुछ व्यापारियों से बातचीत की.

प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं
वहीं व्यापारी ऋषि यादव ने बताया कि बाजार में प्याज की खपत ज्यादा है. जबकि पूर्ति उतनी नहीं हो रही है, जिसके चलते प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. उनका कहना था कि करीब एक महीने बाद प्याज के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है.

प्याज के दामों में आए रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के चलते ग्राहक भी प्याज से कटते नजर आ रहे हैं. जिसका सीधा असर प्याज व्यापारियों की दुकानदारी पर पड़ता नजर आ रहा है.

Last Updated : Dec 7, 2019, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details