नई दिल्ली/गाजियाबाद:ईएसआई कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करते वक्त कंपनी कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ता है. ऐसी ही एक लापरवाही गाजियाबाद से सामने आई है, जिसकी वजह से एक परिवार को इलाज में परेशानी आ रही है.
दरअसल, लोनी के सेवाधाम निवासी महिला के ससुर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. वो इलाज और दवाइयों के लिए दस्तावेज लेकर साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल पहुंची, लेकिन महिला के ससुर के ईएसआई दस्तावेजों और आधार कार्ड में जन्मतिथि अलग थी, जिसके चलते महिला को इस खामी को कागजों में दुरुस्त करा कर आने को कहा गया.