नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले केलोनी राम पार्क इलाके में बिजली न आने से परेशान लोगों ने बिजली घर पर जमकर हंगामा किया. भीड़ में मौजूद अज्ञात लोगों ने बिजली घर में तोड़फोड़ की. हंगामा बढ़ता देख बिजली घर पर पुलिस तैनात की गई. इस बीच बिजली विभाग के दफ्तर में मौजूद कर्मचारियों को इधर-उधर भागना पड़ा.
दरअसल, लोनी के रामपार्क इलाके के निवासी आज बिजली घर पर पहुंचे थे. उनका आरोप था कि पिछले 1 हफ्ते से इलाके का ट्रांसफार्मर खराब है. ट्रांसफार्मर रिपेयर नहीं होने से बिजली नहीं आ रही है. बिजली विभाग ने उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी तकनीकी खराबी हुई है, उस पर काम चल रहा है. जल्द ही बिजली आ जाएगी, लेकिन गुस्साए लोगों ने बढ़ती गर्मी का हवाला देते हुए जमकर हंगामा किया. यही नहीं भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बिजली विभाग के दफ्तर में रखी कुर्सी और अन्य समानों को तोड़ना शुरू कर दिया. तोड़फोड़ करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.