दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बंदरों के 'खिलाफ' सड़कों पर उतरे मोदीनगर वासी, तहसील परिसर में दिया धरना - rani laxmibai foundation

बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर मोदीनगरवासियों ने तहसील परिसर में धरना दिया. रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन और ऊर्जा फाउंडेशन के तत्वाधान में इन्होंने एक दिवसीय धरना दिया.

People protest in Modinagar tehsil campus
मोदीनगर तहसील परिसर में लोगों ने दिया धरना

By

Published : Aug 21, 2020, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगरवासियों को लंबे समय से बंदरों के आतंक से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर लोगों ने रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन और ऊर्जा फाउंडेशन के तत्वाधान में मोदीनगर परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया.

मोदीनगर तहसील परिसर में लोगों ने दिया धरना

दरअसल मोदीनगर की गोविंदपुरी, सुचेतापुरी, हरमुखपुरी कॉलोनियों में बंदरों से लोग परेशान हैं. ईटीवी भारत को रानी लक्ष्मीबाई महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने बताया कि मोदीनगर के निवासी बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं. जिसके लिए वह पहले भी काफी बार शासन-प्रशासन को शिकायत पत्र दे चुकी हैं. जब वह अपनी शिकायत लेकर मोदीनगर के अधिशासी अधिकारी के पास पहुंचे तो उनका कहना है कि यह उनका काम नहीं है.

उसके बाद उन्होंने मोदीनगर विधायक से मदद की गुहार लगाई थी विधायक ने उनको आश्वासन दिया था. बंदरों के आतंक की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है. इसके बावजूद उनको एक विभाग से दूसरे भाग में चक्कर काटने पड़ रहे हैं. कुसुम सोनी ने बताया कि वह लोग बंदरों के आतंक से इतने परेशान हैं कि बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. महिलाएं घरों की छतों पर कपड़े नही सूखा पा रही हैं और बंदर पहले भी काफी महिलाओं और बच्चों को घायल कर चुके हैं. इसीलिए आज उनको मजबूरी में धरना देना पड़ा.


धरने पर बैठीं ऊर्जा ब्रिंगिंग स्माइल फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष रुचिका बिंद्रा ने बताया कि पूरा मोदीनगर बंदरों के आतंक से त्रस्त हो चुका है. अब उनका धरने पर बैठने का यही मकसद है कि वह मोदीनगर को बंदरों के आतंक से निजात दिलाना चाहते हैं. इसीलिए वह रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी को समर्थन दे रही हैं. पीड़ित बुजुर्ग महिला प्रकाश ने बताया कि तीन बार बंदर उन पर हमला कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details