दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पानी में खड़े होकर इन इलाकों के लोगों ने किया जलभराव का विरोध - ghaziabad water logging

गाजियाबाद में बागु और सिद्धार्थ विहार के लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध जताया. लोगों ने आरोप लगाया कि उनके इलाके में बिना बारिश जलभराव हो गया है. लोगों का कहना है कि पास के नाले का निर्माण नहीं होने से सीवर का पानी घरों में घुस गया है.

water logging in bagu and siddharth vihar ghaziabad
गाजियाबाद जलभराव

By

Published : Jun 11, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः सिद्धार्थ विहार और बागु इलाके के गली मोहल्लों में सीवर के पानी का जलभराव हो गया है. पानी में से बदबू आती रहती है. इसी बीच स्थानीय लोगों ने पानी में खड़े होकर विरोध जाहिर किया. लोगों का कहना है कि पास के नाले का निर्माण नहीं होने से भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई है और बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है.

जलभराव से परेशान लोगों ने जताया विरोध

लोगों ने कहा कि सीवर का पानी भर जाने के बाद निकासी की व्यवस्था नहीं है. शिकायत के बाद यहां पर पंप लगवाया जाता है, लेकिन बार-बार सीवर भर जाने से गली-मोहल्लों और घरों में पानी घुस जाता है.

लॉकडाउन में नहीं है समाधान

बताया जा रहा है कि पास में नेशनल हाईवे 9 है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काम के दौरान नाले की खुदाई कर दी गई थी. उसके बाद नाले का निर्माण नहीं हो पाया. इसलिए पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई. बाद में लॉकडाउन हो गया तो काम नहीं हुआ. जब तक बारिश नहीं आई थी, तब तक सब कुछ ठीक था.

हाल ही में हुई बारिश के बाद सीवर ओवरफ्लो होने लगे. जिसके बाद पंप लगाया गया और पानी निकाल दिया गया लेकिन सीवर ओवरफ्लो होने का सिलसिला नहीं रूक रहा है. ऐसे में पानी लोगों के घरों में जा रहा है और लॉकडाउन में फिलहाल कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details