नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के अपर बाजार इलाके में शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय निवासियों में रोष है, उनका कहना है कि यहां पर पास ही में स्कूल और स्थानीय लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन इसके बावजूद यहां पर नियमों के विरुद्ध शराब की दुकान को खोला जा रहा है. जिसको लेकर वह 3 दिन से लगातार धरना दे रहे हैं.
जांच की मांग
स्थानीय निवासी डॉ अनुज अग्रवाल का कहना है कि यह ठेका गैर कानूनी और नियमों के विरुद्ध है. एक्साइज एक्ट में स्पष्ट नियम दिए गए हैं कि नगर पालिका क्षेत्र में स्कूल के 75 मीटर के आसपास कोई भी शराब की दुकान नहीं खुल सकती है, इसके बावजूद भी स्कूल के पास किन लोगों ने शराब की दुकान खोलने की परमिशन दी है, उसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि स्कूल के पास शराब खुलने की शिकायत प्रशासन, विधायक, सांसद और भी अधिकारियों को दी है, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. सब नियमों को ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खुलवाई जा रही है. अगर शराब की दुकान यहां से नहीं हटाई जा जाती है, तो वह धरना चालू रखेंगे.