नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में अपर बाजार के पास खुल रही वाइन शाॅप के विरोध में स्थानीय निवासियों ने निर्माणाधीन शराब की दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय निवासियों ने ठेके के विरोध में जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा. यह ठेका मोदीनगर के अपर बाजार राज डेंटल क्लीनिक गली के पास खोला जा रहा है. स्थानीय निवासी एकता अग्रवाल ने बताया कि उनकी गली के पास शराब का ठेका खोलने की तैयारी की जा रही है और हमारा आना-जाना यहीं से होता है. बच्चों की स्कूल बस यहां आकर रुकती है, ऐसी जगह पर ठेका खोलना सही नहीं है.
मोदीनगर में प्रदर्शन करते लोग दो-तीन दिन से चल रहा निर्माण कार्य
स्थानीय निवासी डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि उनकी गली के पास खुल रही शराब की दुकान के विरोध में वो धरना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से इस जगह पर क्लीनिक चला रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से यहां शराब की दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि यहां ठेका नहीं खोला जाना चाहिए.
वाइन शॉप के पास स्कूल
डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि वह शराब की दुकान खोलने की शिकायत जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, विधायक सहित अन्य अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पास ही में 3 निजी स्कूल और एक सरकारी स्कूल हैं. नियमों के अनुसार स्कूल से 100 मीटर की दूरी के आसपास मॉडल शाॅप नहीं खोल सकते हैं.