नई दिल्ली/गाजियाबादःएलएसी पर हुई हिंसा में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. जगह-जगह पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में व्यापारियों ने चीनी प्रोडक्ट जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
चाइनीज प्रोडक्ट नहीं खरीदने की मांग व्यापारियों में रोष
व्यापारियों ने अपनी दुकान से चीनी सामान को बाहर निकाला. लाखों के चीनी सामान में आग लगाकर जला दिया गया. इस दौरान व्यापारियों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि चीन की कायराना हरकत के बाद व्यापारियों में भी काफी रोष है.
व्यापारियों का कहना है कि हम चाइनीज प्रोडक्ट का पूरी तरह से बहिष्कार करते हैं. साथ ही तमाम व्यापारियों से अपील करते हैं कि चाइनीज प्रोडक्ट की बिक्री ना करें. इसके साथ ही आम जनता भी चाइनीज प्रोडक्ट ना खरीदें. जिससे कि चीन को आर्थिक तौर पर कमजोर कर उसकी कायराना हरकत का सबक सिखाया जा सके.
ग्रेटर नोएडा में भी प्रदर्शन
इसी बीच ग्रेटर नोएडा में भी लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और जूते-चप्पल मारकर 'जूता मारो' अभियान शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार कोई ठोस कदम उठाएं, नहीं तो और भी जगह विरोध प्रदर्शन होगा.
ग्रेटर नोएडा में भी विरोध एक्टिव सिटीजन टीम ने आज जगत फार्म पर सीमा पर नापाक हरकतों के विरोध में चीन का पुतला फूंका. नोएडा में आम जनता में चीन को लेकर बहुत रोष नजर आया. सभी ने एक स्वर में चीन की आक्रमणकारी नीति का विरोध किया. सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि देश की अखंडता के साथ कोई भी नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और समूचा देश आज भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है.
बहिष्कार की तैयारी
गाजियाबाद में 1 महीने में करोड़ों रुपये के मोबाइल फोन बिकते हैं. जिसमें से 80 फ़ीसदी मोबाइल बाजार पर चाइनीस मोबाइल कंपनियों का कब्जा है, लेकिन अब गाजियाबाद के मोबाइल व्यापारी, चाइना में बने मोबाइल फ़ोन्स का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. कई दुकानदारों ने ये बहिष्कार शुरू भी कर दिया है. उधर मोबाइल खरीदने आये ग्राहक कहते हैं, ऐसे हाल में भी जो चाइना का माल खरीदेगा, वो बेवकूफ है.