दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद: महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अपने धर्म और समाज की रक्षा करते हुए मुगलों से लोहा लेने वाले महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के मौके पर उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं.

People paid tribute on Maharaja Surajmal's sacrifice day in ghaziabad
महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर लोगों ने किया याद

By

Published : Dec 26, 2019, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर साहिबाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाराजा सूरजमल ने अपने धर्म और समाज की रक्षा करते हुए मुगलों से लोहा लिया था. उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन महाराजा सूरजमल जागरूक समिति ने किया.

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर लोगों ने किया याद

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार कार्यक्रम में पहुंचे. इस मौके पर महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इसके बाद बच्चों ने जूडो,कराटे व ताइक्वांडो का प्रदर्शन कर बताया कि स्वयं भी अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.

जूडो,कराटे व ताइक्वांडो का प्रदर्शन करते बच्चे

समाज में एकजुटता का भाव पैदा करने का आह्वान
समिति के संस्थापक चौधरी आजाद छिल्लर व अध्यक्ष नवीन चौधरी ने आगंतुकों का स्वागत किया. वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल को याद करते हुए समाज व धर्म के प्रति उनके समर्पण के कई किस्सों को याद किया. साथ ही उनका अनुसरण कर समाज में एकजुटता का भाव पैदा कर आगे बढ़ने का आह्वान किया.

गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी, पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा, बीजेपी नेता पवन रेड्डी, आलोक शर्मा, नरेश देवरानी, गुड्डू तिवारी, अंकित गिरि सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details