दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर बिजली घर पर ग्रामीणों ने दिया धरना, पर्याप्त बिजली की मांग - बिजली घर पर धरना

मुरादनगर बिजली घर पर धरना कर रहे किसानों का कहना है कि गांवों को पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं और शहरों की तरह ही रात को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के फाल्ट ठीक करने की व्यवस्था की जाए.

People of Muradnagar protest on Muradnagar Power House
ग्रामीणों ने दिया धरना

By

Published : Jul 2, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में आज बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान होकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं, जिस कारण क्षेत्र के किसान, व्यापारी, नौकरी पेशा और मुख्य रूप से बच्चे और महिलाएं काफी परेशान हैं.

मुरादनगर बिजली घर पर ग्रामीणों ने दिया धरना,



'नलकूपों के लिए बिजली लगातार दी जाए'

उनका कहना है कि सरकार के आदेशनुसार ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप के लिए 10 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में घरों के लिए लिए 18 घंटे बिजली के आदेश हैं, लेकिन आदेशों के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं मिल पा रही है. वहीं धरना कर रहे ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगे की जा रही हैं, जैसे नलकूपों के लिए बिजली लगातार दी जाए, बीच में सप्लाई ना बंद की जाए, क्योंकि सप्लाई बंद होने से खेत में कई बार पानी देना पड़ता है.


'रात को भी ठीक किया जाए बिजली के फाल्ट'

लोगों ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली के फाल्टों को एक रूप से नियंत्रित नहीं किया जाता है. शहरी क्षेत्रों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. वहां रात को ही बिजली का फाल्ट ठीक कर दिया जाता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ठीक नहीं किया जाता हैं. इसलिए शहरों की तरह ही रात को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का फाल्ट ठीक करने की व्यवस्था की जाए. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा फोन करने पर भी फोन नहीं उठाते हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details