नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद केमुरादनगर कस्बे की ईदगाह बस्ती में नाले की दीवार टूटी होने की वजह से एक कार उसमें फिसल कर गिर गई, जिसमें कार सवार की जान जाते-जाते बची. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये नाला हादसों का प्वॉइंट बन चुका है.
गाजियाबाद: हादसों का प्वॉइंट बनी टूटी दीवार, नाले में गिरी कार - गाजियाबाद की खबरें
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की ईदगाह बस्ती में नाले की दीवार टूटी होने की वजह से एक कार उसमें फिसल कर गिर गई, जिसमें कार सवार की जान जाते-जाते बची. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये नाला हादसों का प्वॉइंट बन चुका है.
टूटी दीवार की वजह से हो रहे हादसे
मुरादनगर क्षेत्र की ईदगाह बस्ती स्थित नाला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. इस नाले की वजह से जहां एक तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं एक कार इसमें गिर गई, जिसमें कार में सवार की जान जाते-जाते बची.