दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हादसों का प्वॉइंट बनी टूटी दीवार, नाले में गिरी कार - गाजियाबाद की खबरें

गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की ईदगाह बस्ती में नाले की दीवार टूटी होने की वजह से एक कार उसमें फिसल कर गिर गई, जिसमें कार सवार की जान जाते-जाते बची. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये नाला हादसों का प्वॉइंट बन चुका है.

muradnagar getting problem with drainage
टूटी दीवार की वजह से हो रहे हादसे

By

Published : Jun 17, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद केमुरादनगर कस्बे की ईदगाह बस्ती में नाले की दीवार टूटी होने की वजह से एक कार उसमें फिसल कर गिर गई, जिसमें कार सवार की जान जाते-जाते बची. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये नाला हादसों का प्वॉइंट बन चुका है.

टूटी दीवार की वजह से हो रहे हादसे

मुरादनगर क्षेत्र की ईदगाह बस्ती स्थित नाला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. इस नाले की वजह से जहां एक तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं एक कार इसमें गिर गई, जिसमें कार में सवार की जान जाते-जाते बची.

कार को निकालते लोग
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी महताब पठान ने बताया कि मेरठ से सिराज ईदगाह बस्ती आए हुए थे, घर वापस जाते वक्त किसी को बचाते समय और पुलिया की दीवार टूटी होने की वजह से उनकी कार फिसल कर नाले में गिर गई.नाला बना हादसों का प्वॉइंटईदगाह निवासी महताब पठान का कहना है कि इस नाले की वजह से आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. कभी इसमें ट्रैक्टर ट्रॉली तो कभी महिलाएं बच्चे गिरते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस नाले में अब से पहले गिरकर 6 से 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. यह नाला हादसों का प्वॉइंट बन चुका है. लेकिन काफी बार शिकायत करने के बावजूद उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details