नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगले साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अव्वल रहने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने पूरी तैयारी में जुट गया है. इसी को लेकर 30 नवंबर को सहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में रैली का आयोजन हुआ. जिसमे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे.
10 हजार बच्चों ने स्वच्छता रैली में लिया भाग, लोगों को किया जागरूक - Rally organized in Rajendra Nagar
गाजियाबाद में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अव्वल रहने के लिए नगर निगम ने साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर में रैली का आयोजन हुआ.
स्वच्छता रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक
रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक
नगर निगम के सहायक अभियंता योगेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के राजेन्द्र नगर में रैली का आयोजन रखा गया था. जिसमें विभिन्न स्कूलों के 10 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया. सहायक अभियंता ने कहा कि पिछली बार स्वच्छ सर्वेक्षण में गाजियाबाद पूरे देश मे 13वें पायदान पर था लेकिन इस बार प्रथम स्थान पाने के लिए शिद्दत से जुटा है.