नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में महाकाल महाराज बीकानेर सेवा मंदिर ट्रस्ट द्वारा वृद्ध लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाना सिखा कर उनको स्वरोजगार दिए जाने की शुरुआत की गई है.
गाजियाबाद: संस्था की नई पहल, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को मिलेगा रोजगार - वृद्धाश्रम में रहे बुजुर्गों को मिलेगा रोजगार
जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में स्थित वृद्धाश्रम में महाकाल महाराज बीकानेर सेवा मंदिर ट्रस्ट ने लघु उद्योग की शुरुआत की है. जिससे कि उसमें रह रहे बुजुर्गों को रोजगार दिया जा सके.
वृद्धाश्रम के लोगों ने बताया
वृद्धाश्रम में रह रहे धर्मराज सिंह ने बताया कि अपने बच्चों के किराए पर रहने के कारण वह मजबूरी में उनके पास नहीं रह सके. इसलिए वह वृद्धा आश्रम में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं, लेकिन अब संस्था द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिए मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने के काम की जो शुरुआत की गई है यह बहुत सराहनीय कदम है. इसको काफी पहले शुरू कर दिया जाना चाहिए था, क्योंकि वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों का समय नहीं कटता है. लेकिन अब उनको अच्छा भी लगेगा और उनको पैसे भी मिलेंगे. वहीं वृद्धाश्रम में रह रही आशा ने बताया कि संस्था द्वारा वृद्ध आश्रम में मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का जो काम शुरू किया है, यह बहुत ही अच्छा है. इससे उनके हाथ पैर चलते रहेंगे और उनको पैसे भी मिलेंगे.
गाजियाबाद के पहले वृद्धाश्रम में हुई शुरुआत
संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि आज वृद्ध आश्रम में उनके कार्यक्रम करने का मकसद है कि वृद्धा आश्रम में रह रहे लोग भी कुछ पैसे कमा सकें. इसलिए उनको लघु उद्योगों के द्वारा जैसे की मोमबत्ती, अगरबत्ती बनाना सिखा कर रोजगार दिया जाएगा. जिससे वह अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकें. इस तरह के रोजगार की शुरूआत उन्होंने पहले वृद्ध आश्रम में की है. इसके साथ ही गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश के वृद्धाश्रम में स्वरोजगार की शुरुआत करेंगे.