नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना से बचाव के लिए महागुन मेंशन सोसायटी में प्रवेश करने वाले लोगों की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है. शरीर का तापमान सही पाए जाने पर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है.
महागुन मेंशन सोसायटी में इंफ्रारेड थर्मामीटर से हो रही जांच
प्रवेश से पहले सेनेटाइजर का इस्तेमाल
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गाजियाबाद की विभिन्न सोसायटियों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत सोसायटी में प्रवेश से पहले हाथ को सैनिटाइजर से साफ करने के साथ ही इंफ्रारेड थर्मामीटर से उनके शरीर का तापमान जांचा जा रहा है. इसके बाद ही लोगों को सोसायटी में प्रवेश करने दिया जा रहा है.
सोसायटी में लगाए गए पोस्टर
इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित महागुन मेंशन फेज-2 सोसायटी में भी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना से बचाव के इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत सोसायटी के गेट सहित विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके साथ ही सोसायटी में प्रवेश करने वाले लोगों को मास्क के इस्तेमाल के लिए कहा जा रहा है.
शरीर का तापमान सही मिलने पर ही प्रवेश
वहीं सोसायटी में इंफ्रारेड थर्मामीटर गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. महागुन मेंशन फेज-2 एओए के अध्यक्ष गौरव मित्तल ने बताया कि इंफ्रारेड थर्मामीटर गन से सोसायटी में प्रवेश करने वाले लोगों के शरीर का तापमान जांचा जा रहा है. जिन लोगों के शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम है, उन्हें सोसायटी में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.
लिफ्ट के बटन पैनल को किया कवर
यही नहीं, सोसायटी में लिफ्ट के बाहर और भीतर बटन पैनल को पॉलीथिन से कवर किया गया है. जिसे हर आधे घंटे में सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा सोसायटी के अन्य भागों को भी सैनिटाइज कर सिक्योरिटी गार्ड्स को मास्क बांटे गए हैं.