नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में शुक्रवार सुबह वाहनों का लंबा जाम लग गया. जाम के चलते ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
एलिवेटेड रोड पर लगा लंबा जाम पीक ऑवर में लगा जाम
गाज़ियाबाद में शुक्रवार सुबह राज नगर एक्सटेंशन से यूपी गेट के बीच इंदिरापुरम कट पर वाहनों का जाम लग गया. पीक ऑवर होने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई और कनावनी और वसुंधरा की ओर जाने वाली सड़कों पर भी वाहन जाम में फंस गए.
नदारद रहे यातायातकर्मी
सुबह साढ़े आठ बजे से जाम लगना शुरू हुआ और धीरे-धीरे सैकड़ों वाहन जाम में फंसते चले गए. सड़क पर यातयातकर्मियों की मौजूदगी नहीं होने के चलते जाम और बढ़ता गया. जाम लगने के चलते एलीवेटिड रोड पर जाने वाले लोग अपने वाहनों को उल्टी दिशा में घुमाकर रॉंग साइड चलने लगे.
दो घंटे बाद मिली जाम से निजात
वहीं एलीवेटिड रोड के नीचे इंदिरापुरम, NH-24, वसुंधरा और वैशाली की ओर जाने वाली लगभग सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. करीब दो घंटे बाद लोगों को जाम से निजात मिली. इस दौरान ऑफिस जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.