नई दिल्ली/गाजियाबाद: सुबह होने के साथ ही आज मानसून ने दिल्ली-NCR में दस्तक दे दी है. गाजियाबाद में आज की सुबह बारिश के साथ शुरू हुई. इससे सुबह उठते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली.
बारिश से तापमान पहुंचा 29 डिग्री झमाझम बारिश ने तापमान में गिरावट की है. मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जताया था कि इस हफ्ते की शुरुआत में बारिश होगी. चिलचिलाती हुई गर्मी को देखकर लोग बारिश की दुआ लंबे समय से कर रहे थे.
बारिश से तापमान पहुंचा 29 डिग्री
चिलचिलाती हुई गर्मी की वजह से जो तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा था. वह बारिश होने के बाद तापमान आज सुबह 29 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे मौसम में एक ठंडक महसूस की गई. सुबह के समय तेज हवा भी चली. मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए लोगों ने मौसम को काफी एंजॉय किया.
पूरे हफ्ते होगी बारिश
इस बारिश के साथ मानसून की दस्तक हो गई है और मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश होने के आसार हैं. हालांकि बारिश आने से कुछ जगहों पर लोगों की मुश्किल भी बढ़ी है. जिन इलाकों में जलभराव होता है, वहां पर लोगों को काफी परेशानी होगी. थोड़ी सी बारिश के बाद ही कई इलाकों की सड़कों पर जलभराव देखा गया.