दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ऑपरेशन थिएटर में सांप घुसने से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के एक ऑपरेशन थिएटर में सांप(snake in operation theater) दिखने से वहां मरीजों में अफरा तफरी मच गई. अस्पताल में मौजूद स्वीपर और वार्ड बॉय ने सांप को पकड़कर अस्पताल के बाहर छोड़ दिया. इससे जुड़ा हुआ वीडियो भी वायरल हो गया है.

ऑपरेशन थिएटर में सांप
ऑपरेशन थिएटर में सांप

By

Published : Oct 6, 2022, 1:56 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सांप (snake in operation theater) नजर आने पर वहां लोगों में हड़कंप मच गया, लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे. मरीजों को डरा हुआ देख अस्पताल में मौजूद स्वीपर और वार्ड बॉय ने बहादुरी से सांप को पकड़कर अस्पताल के बाहर छोड़ दिया. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से 2 मंजिला मकान गिरा, 4 की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि उस दौरान अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में 8 से 10 मरीज मौजूद थे, जो सांप को देखकर बुरी तरह से डर गए. हालांकि अस्पताल के स्टाफ में मौजूद वार्ड बॉय व स्वीपर ने हिम्मत दिखाई और सांप को पकड़कर अस्पताल के बाहर छोड़ दिया. वीडियो में सांप करीब डेढ़ मीटर लंबा नजर आ रहा है. लोग अस्पताल के वार्ड बॉय और स्वीपर की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. घटना के बाद लोग अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.

ऑपरेशन थिएटर में सांप

यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. मामले में अस्पताल से जुड़े सीनियर अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संजय नगर में अस्पताल के इर्द-गिर्द की झाड़ियों को साफ कराया जाएगा. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details