नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने होमटाउन जा रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह अपने होमटाउन वापस लौट रहे हैं. इसके चलते गाजियाबाद के मोहन नगर चौराहे पर काफी भीड़ देखी गयी. जहां लोग बसों की छत के ऊपर भी बैठ कर जाते हुए देखे गए.
होमटाउन वापस लौटने की जल्दी
लोगों का कहना था कि होमटाउन वापस लौटने के लिए बसों का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग दिल्ली एनसीआर में काम करते हैं, वह वापस होमटाउन जाना चाहते हैं और कल घर से बाहर नहीं निकलेंगे. इसलिए फिलहाल बसों में भीड़ बढ़ गई है. कुछ बसें देरी से भी चल रही हैं.