दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: सख्ती के बिना भी सफल हो रहा लॉकडाउन, सड़कों पर छाया सन्नाटा - लोग कर रहे लॉकडाउन का पालन

गाजियाबाद के आरडीसी जैसे अति व्यस्त क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन किया गया है. जिसके अंतर्गत लोग बेहद सजगता के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

people following lockdown without ristriction in ghaziabad
लॉकडाउन

By

Published : Apr 24, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कहते हैं कि भय बिन होए न प्रीत. कुछ ऐसा ही हाल कोरोना संक्रमण ने लोगों का कर दिया है, जहां शहर की सड़कों पर पुलिस की सख्ती के बिना ही लॉकडाउन का पालन अच्छे तरीके से हो रहा है. जबकि पहले देखा जा रहा था कि लोग लापरवाह थे. जिसके चलते कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसार लिया. फिलहाल इस बात को गनीमत माना जाए कि कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब खुद ही लॉकडाउन का पालन कर इस महामारी से निजात का रास्ता ढूंढ रहे हैं.

गाज़ियाबाद में लॉकडाउन

ये भी पढ़ें:-दिल्ली HC: ऑक्सीजन सप्लायर दिल्ली के नोडल अफसर को पहले से बताएं कितना और कब मिलेगा ऑक्सीजन

लॉकडाउन का पालन कर रहे लोग

गाजियाबाद के आरडीसी जैसे अति व्यस्त क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन किया गया है. जिसके अंतर्गत लोग बेहद सजगता के साथ लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. सड़कों पर 1-2 गाड़ियां ही आती-जाती नजर आ रही हैं. बड़ी बात यह है कि इस दौरान कहीं भी पुलिस नजर नहीं आ रही. फिर भी लोग पूरी तरह से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही चल रहे हैं, जो कि निश्चित रूप से एक अच्छा संकेत है.

कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है

कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी साबित हो सकता है. अगर लोग इसी तरह लॉकडाउन का पालन कर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाए तो यकीनन कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. लोगों का जागरूक होना बेहद आवश्यक है. जिसकी झलक लॉकडाउन के पहले दिन ही साफ तौर पर दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details