नई दिल्ली/ गाजियाबाद :मुरादनगर के त्रिमूर्ति विहार में नाला काफी लंबे समय से जाम है. जिसकी वजह से वहां मच्छर पैदा हो रहे हैं और बदबू फैली रहती है. बता दें कि नाले की सफाई की शिकायत करने के लिए जब स्थानीय निवासी मुरादनगर नगर पालिका परिषद जाते हैं तो वहां से उनको सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है, लेकिन नाले की साफ सफाई नहीं होती है.
मुरादनगर के त्रिमूर्ति विहार नाला जाम से स्थानीय परेशान, प्रशासन बेखबर - मुरादनगर के त्रिमूर्ति विहार नाला जाम
मुरादनगर के त्रिमूर्ति विहार में नाला जाम होने के कारण स्थानीय परेशान है. उनका कहना है नाला जाम होने के कारण कई बिमारियां उत्पन्न होती हैं. जिसकों लेकर उन्होंने कई बार शिकायत दी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.
drainage of water in muradnagar trimurti vihar
नगरपालिका नहीं कराती नाले की सफाई
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी विक्रम वर्मा ने बताया कि उनके यहां नाला काफी लंबे समय से जाम पड़ा है. जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. बस्ती में मच्छर पैदा हो रहे हैं और बदबू के साथ ही बरसात होने पर नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी घरों में भर जाता है, लेकिन इस ओर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ध्यान नहीं देती है सिर्फ उनको आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है.
TAGGED:
Local disturbed by Sewer jam