नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर बस स्टैंड के पास स्थित ममता वाली गली के मुख्य चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद से काफी बार शिकायत करने के बावजूद कूड़ा नहीं उठाया जाता. इस वजह से गली में आने-जाने का रास्ता भी नहीं बचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आंधी चलती है, तो कूड़ा पूरी गली में फैल जाता है.
मुरादनगर में कूड़े की समस्या से परेशान लोग नगर पालिका में नहीं होती सुनवाई
ईटीवी भारत को वार्ड नंबर-17 के सभासद पति हाजी साबुद्दीन ने बताया कि यहां पर कूड़ा 1 महीने से भी अधिक समय से पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो रहे हैं. एक ओर कोरोना फैला हुआ है. कूड़े से बदबू आती है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि सफाई कर्मी यहां पर कूड़ा डाल के चले जाते हैं. इस कूड़े को उठाने को नगर पालिका परिषद से काफी बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है.
स्थानीय निवासी नरेंद्र पांडे ने बताया कि इस कूड़े की वजह से काफी गंदगी फैल रही है. नगर पालिका का ट्रैक्टर आता है, लेकिन बिना कूड़ा उठाए ही चला जाता है. उनका कहना है कि जब आंधी चलती है तो उनकी गली में कूड़ा फैल जाता है, जिसकी वजह से बदबू से परेशानी होती है.