नई दिल्ली/गाजियाबाद : बढ़ते प्रदूषण के चलते गाजियाबाद (Ghaziabad Pollution) के अस्पतालों से मरीजों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक एक हफ्ते से भी कम समय में जिला अस्पताल (Ghaziabad District Hospital) में करीब 4500 ऐसे मरीज पहुंचे हैं, जिन्हें प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ या इसी तरह की अन्य समस्या है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. बता दें, गाजियाबाद में इस समय यह प्रदूषण स्कूली बच्चों पर कहर बरपा रहा है, लेकिन स्कूलों की छुट्टी घोषित नहीं की गई है.
गाजियाबाद जिला अस्पताल (Ghaziabad District Hospital) के वरिष्ठ चिकित्सक आरपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में पहले आने वाले मरीजों की संख्या की तुलना में यह आंकड़ा काफी बढ़ गया है. फिलहाल 500 से 600 मरीज रोजाना आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर मरीजों को प्रदूषण की वजह से होने वाले रोग हैं. इस आंकड़े के हिसाब से एक हफ्ते में यह संख्या 4500 तक हो जाती है. मतलब साफ है कि प्रदूषण का कहर लोगों पर बुरी तरह टूट रहा है. डॉक्टर ने बताया कि प्रदूषण के चलते सांस की दिक्कत (Breathing Problem), ब्लड प्रेशर, ब्रोंकाइटिस, एलर्जी, आंखों में जलन, माइल्ड फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इनमें करीब रोजाना 100 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-#DelhiPollution: कहीं सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल, तो कहीं खोद दी सड़क