दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होने पर लोगों ने मनाई दिवाली - कोरोना वैक्सीनेशन दिवाली सेलिब्रेशन

16 जनवरी यानी आज से देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसे लेकर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में आज दिवाली मनाई गई. इलाके के लोगों ने सड़क के किनारे पंडाल लगाया. पंडाल को लाइटों से सजाया और भारत माता के चित्र के आगे ज्योति जलाई गई. साथ ही लोगों ने दीपक भी जलाए. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...

ghaziabad corona vaccine  Ghaziabad corna vaccination  Diwali celebration for corona vaccination  Ghaziabad Diwali celebration corona vaccination
गाजियाबाद कोरोना वैक्सीन गाजियाबाद कोरोना वैक्सीनेशन कोरोना वैक्सीनेशन दिवाली सेलिब्रेशन गाजियाबाद कोरोना वैक्सीनेशन दिवाली सेलिब्रेशन

By

Published : Jan 16, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी ने तमाम त्योहारों की रौनक छीन ली. होली बेरंग हो गई, ईद भी कोरोना ने फीकी कर दी और दिवाली भी कोरोना वायरस के चलते लोगों ने कोरोना के साये में मनाई, लेकिन अब कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद 16 जनवरी यानी आज से देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. गाजियाबाद में आज के दिन को लोग दिवाली के रूप में मना रहे हैं.

'स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन'
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में आज दिवाली मनाई गई. इलाके के लोगों ने सड़क के किनारे पंडाल लगाया. पंडाल को लाइटों से सजाया गया और भारत माता के चित्र के आगे ज्योति जलाई गई. साथ ही लोगों ने दीपक भी जलाए. पंडाल पर पोस्टर लगाकर देश के प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों को धन्यवाद किया गया.

'बहुत ही गौरवशाली दिन है आज'

रिटायर्ड अधिकारी हेमंत भारद्वाज ने कहा कि आज देश के लिए बहुत ही गौरवशाली दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को कोरोना महामारी से जल्द बाहर निकालने का विश्वास दिलाया गया था. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में एक साल से भी कम समय में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाई है. आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इसलिए आज के दिन हम दिवाली मना रहे हैं. आज बेहद खुशी का दिन है. देशवासियों से मेरी अपील है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है, उससे बचना चाहिए.


बता दें कि आज से देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा है. गाजियाबाद में आज चार टीकाकरण केंद्रों पर 400 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया.

Last Updated : Jan 16, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details