नई दिल्ली/गाजियाबादः बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant tyagi) के समर्थन भारी संख्या में त्यागी समाज के लोग गौतमबुद्ध नगर के गेझा में होने वाली पंचायत में कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन और करेहड़ा के आसपास से गाड़ियों में त्यागी समाज से जुड़े सैकड़ों लोग रवाना हुए. इनमें श्रीकांत त्यागी के पैतृक सिहानी गांव से आने वाले त्यागी समाज के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने यहां पर नारेबाजी भी की. इनका कहना है कि पश्चिमी यूपी से लाखों की संख्या में त्यागी समाज के लोग यहां पहुंच रहे हैं।
राजनगर एक्सटेंशन के पास करहेड़ा कट पर त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि बेटियों के सम्मान में त्यागी समाज मैदान में नारे लगा रहे हैं. पूरा मामला श्रीकांत त्यागी से जुड़ा हुआ है. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर नोएडा की एक सोसाइटी में आरोप लगा था की उन्होंने महिला के साथ बदसलूकी की. इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई. लेकिन इस दौरान कई बयानबाजी भी हुई. इसके बाद त्यागी समाज ने कहा कि पूरे त्यागी समाज को एक मामले से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश की गई है. साथ ही उन्होंने श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में आने का भी फैसला किया था. इसलिए गौतमबुद्ध नगर के गेझा में होने वाली पंचायत में पश्चिमी यूपी से काफी संख्या में त्यागी समाज के लोग पहुंच रहे हैं. वहीं त्यागी समाज के सैकड़ों लोग नेशनल हाईवे 24 पर भी नजर आए, जिनके हाथ में ढोल नगाड़े भी देखे गए.
त्यागी समाज की महापंचायत में BJP Leader Shrikant tyagi के पैतृक गांव से भी भारी संख्या में पहुंचे लोग - श्रीकांत त्यागी के पैतृक सिहानी गांव
BJP Leader Shrikant tyagi के समर्थन भारी संख्या में त्यागी समाज के लोग गौतमबुद्ध नगर के गेझा में होने वाली पंचायत में कूच कर रहे हैं. इसमें श्रीकांत त्यागी के पैतृक सिहानी गांव से भी काफी लोग गेझा में जुट रहे हैं. बेटियों और त्यागी समाज के सम्मान में सभी लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई का लुकआउट नोटिस जारी
वहीं सिहानी गांव के रहने वाले भीम त्यागी का कहना है कि सभी लोग बहन अनु त्यागी के सम्मान में नोएडा के गेझा जा रहे हैं. उनका कहना है कि वजह यह है कि गौतमबुद्ध नगर के सांसद ने व्यक्तिगत लड़ाई को एक जाति के साथ जोड़ दिया. श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी एक महिला है. पीड़िता भी एक महिला है, लेकिन गलत तरह से त्यागी समाज के खिलाफ वातावरण बनाया गया. इससे पूरे त्यागी समाज की छवि को धूमिल किया गया. इसलिए एक साथ इकट्ठा होकर मैदान में आए हैं. समाज की इज्जत बचाने के लिए हम पुरजोर प्रयास कर रहे हैं.