गाजियाबाद/नई दिल्ली:अपात्र होने के बावजूद भी गरीबों का राशन डकार रहे पैसे वाले लोगों को अब रिकवरी और कार्यवाही का डर सता रहा है. जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया बीते एक हफ्ते में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर किया है. एक सप्ताह में लगभग डेढ़ सौ अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपना राशन कार्ड वापस लौटा दिया है. धीरे धीरे लोगों के बीच में जागरूकता बढ़ रही है. आने वाले दिनों में संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कोटेदारों को जानकारी दी गई है कि वह अपात्रता के मानकों को राशन की दुकान के बाहर चस्पा करें जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके और लोग अपात्र होने पर स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड विभाग में जा कर सकें. दरअसल, अपात्र होने के बावजूद भी कई बार लोग जोड़-तोड़ लगाकर सरकारी राशन का अनाज हड़पने की कोशिश में लगे रहते हैं.
गाजियाबाद जिला प्रशासन अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है. जिला पूर्ति विभाग अपात्रता के बाद भी सरकारी राशन का अनाज लेने वालों से बाजार मूल्य का आंकलन कर रिकवरी करेगा. जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 18 लाख 78 हज़ार लाभार्थी हैं. सभी राशनकार्डधारकों को आगाह किया गया कि यदि राशन का अनाज प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं तो राशन कार्ड वापस जमा कर दें.