दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः लाॅकडाउन में मिट्टी के बर्तन की बिक्री ठप, दुकानदार परेशान - घड़े का कारोबार

मुरादनगर कस्बे में किराना की छोटी दुकान चलाने वाली विमला ने कुम्हारों से थोक में मिट्टी से बने घड़े और अन्य सामान लाकर अपनी दुकान में रखी हुई थी. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से उनके मिट्टी के घड़े और बर्तन भी नहीं बिक पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है.

due to lockdown People are not buying Pitcher in Ghaziabad Shopkeeper upset
घड़ा दुकानदार गाजियाबाद

By

Published : May 2, 2020, 2:48 PM IST

Updated : May 2, 2020, 4:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर कस्बे में विमला नाम की महिला छोटी सी किराने की दुकान चलाती हैं. जहां वह मिट्टी के बर्तन जैसे घड़े, दीपक भी फुटकर में बेचती हैं, जिससे उनके घर परिवार का खर्चा थोड़ा बेहतर तरीके से चल रहा था. वहीं लाॅकडाउन के चलते मिट्टी के घड़ों की मांग बंद हो गई हैं, जिससे विमला पर भी आर्थिक संकट आ गया है.

लाॅकडाउन की वजह लोग नहीं खरीद रहे घड़ा, दुकानदार परेशान

ईटीवी भारत से खास बातचीत में विमला ने बताया कि गर्मी के दिनों में मिट्टी से बने घड़ों की काफी मांग होती थी. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और ना ही बाजार लग रहे हैं. जिसकी वजह से उनके मिट्टी के बर्तन बिकने बंद हो गए हैं. विमला बताया कि लागत मूल्य पर ही वह अपने बर्तन को बेचने के लिए तैयार हैं, इसके बावजूद उनको ग्राहक नहीं मिल रहे हैं.

ठप हुआ घड़ों का कारोबार

विमला ने बताया कि मिट्टी के बर्तन शादी के सीजन में भी बिकते थे, लेकिन इस बार लाॅकडाउन की वजह से सभी शादी समारोह बंद हो गए हैं. जिसने भी उनके घड़ों और बर्तनों का बिकना बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनके घर परिवार में काम करने वाले लोगों का भी रोजगार बंद हो गया है. उनकी परचून की दुकान भी नहीं चल रही हैं और ना ही मिट्टी के बर्तन बिक पा रहे हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details