नई दिल्ली/गाजियाबाद: शिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में आज भक्त निराश दिखाई दिए. क्योंकि उन्हें मंदिर के अंदर कोरोना की वजह से जाने का मौका नहीं मिला. इसलिए सुबह के वक्त ही वे मंदिर के द्वार के पास पहुंचे और यहां पर माथा टेका. मंदिर 31 जुलाई तक के लिए भक्तों के लिए बंद किया गया है. वहीं आज सुबह तड़के 11 पुरोहितों ने मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की और भगवान दूधेश्वर का जलाभिषक किया. ऐसा पहली बार हुआ है जब शिवरात्रि के मौके पर भक्त जलाभिषेक नहीं कर पाए.
गाजियाबाद: शिवरात्रि पर भक्त निराश, दूधेश्वर मंदिर में नहीं कर पा रहे दर्शन - गाजियाबाद में शिवरात्री
कोरोना के बीच इस बार भक्त शिवरात्री के पावन पर्व पर भगवान शिव को जल नहीं अर्पित कर पाएंगे. ऐसा गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में हुआ. भक्तों ने बाहर से भगवान के दर्शन किए. वहीं मंदिर 31 जुलाई तक बंद रहेगा.
अंधेरे में ही लग गई थी कतार
सुबह का उजाला हुआ भी नहीं था कि तभी से मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें देखी गई. लेकिन मौके पर पुलिस ने भी लोगों को समझाया कि कोरोना काल के चलते मंदिर के कपाट बंद हैं. इसके बाद भक्त काफी निराश हो गए. हालांकि भक्तों ने मंदिर के द्वार पर ही माथा टेका और दिए जलाएं. बाद में फिर पुलिस ने लोगों को एकत्रित होने से मना किया. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी आग्रह किया गया कि भगवान की पूजा-अर्चना घर पर रहकर ही करें.
सब ठीक करेंगे भगवान दूधेश्वर
श्रद्धालुओं का मानना है कि भगवान दूधेश्वर सब ठीक कर देंगे और आने वाले वक्त में भक्त सामान्य तरीके से ही भगवान दूधेश्वर के दर्शन कर पाएंगे. आपको बता दें कि प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्राचीन काल में रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. मंदिर वाली जगह पर प्राचीन काल में एक गाय आया करती थी, वह गाय स्वयं दूध दिया करती थी. बाद में वहां खुदाई की गई तो भगवान दूधेश्वर प्रकट हुए. सावन की शिवरात्रि के मौके पर लाखों भक्त इस मंदिर में पहुंचते हैं. जिनमें सबसे ज्यादा कांवड़ियों की संख्या होती है, लेकिन इस बार कावड़ यात्रा पर भी रोक लगाई गई थी.