दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान अपने चरम पर है. तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को वादे-इरादे और जुमलों से रिझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. दिग्गज नेता अपनी पार्टी की सरकार बनने के दावे भी प्रचार मंचों से दहाड़ते हुए कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता ये भी सोचने पर मजबूर है कि आखिर किसकी बनेगी यूपी में सरकार. ग़ाज़ियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की. लोगों से तमाम मुद्दों और समस्याओं के साथ व्यवस्थाओं पर बात की गई. इस बाचतीच के दौरान जनता ने आने वाली सरकार को लेकर अपनी राय रखी.
ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कलां गांव के लोगों का कहना है कि धरातल पर मौजूदा भाजपा विधायक ने भले ही कोई काम नहीं किया है. भाजपा विधायक के प्रति लोगों में घोर नाराजगी है फिर भी मोदी-योगी के कारण दोबारा भाजपा को ही वोट देंगे. लोगों का कहना है कि बाबरी मस्जिद का मुद्दा कोई हल नहीं कर सका. भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसलिए भाजपा को जिताने का काम करेंगे. कुछ बेरोजगार नौजवानों से उनकी राय जानी. बेरोजगारों का कहना है कि बेरोजगारी की वजह आरक्षण है.
मोदीनगर में भाजपा विधायक से जनता नाराज लेकिन योगी से हैं उम्मीदें, आरक्षण खत्म करने की मांग सरकार से मांग है कि अगली बार आरक्षण खत्म करने का काम करे. एक पोस्ट ग्रेजुएट युवा ने कहा- मैंने पोस्टग्रेजुएशन किया है, लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली है. हम भाजपा को जिताएंगे, वही आरक्षण खत्म करके हमें रोजगार देगी. इसी तरह किसानों का कहना है कि किसानों का बकाया भुगतान कर दे सरकार तो अच्छा है. इसके साथ ही किसानों ने बिजली बिल की महंगी दरों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की, लेकिन सूबे में भाजपा को वोट देने की भी बात कही.
मोदीनगर में भाजपा विधायक से जनता नाराज लेकिन योगी से हैं उम्मीदें, आरक्षण खत्म करने की मांग
ग्रामीण सत्य प्रकाश शर्मा का कहना है कि योगी सरकार में प्रशासन की स्थिति बहुत अधिक अच्छी है. सड़कों और फ्लाई ओवरों का काफी निर्माण हुआ है. इसके साथ ही इन 5 सालों में हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है. कृषि कानूनों की वापसी के सवाल पर उनका कहना है कि सरकार किसानों को समझाने में नाकाम है, लेकिन चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!
यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में ग़ाज़ियाबाद में 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. जनता के मन में क्या है यह खुलकर अब सामने आने लगा है. फिर भी असली नतीजे तो ईवीएम खुलने के बाद ही सामने आएंगे.