दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोगों का NHAI पर आरोप, मुआवजा दिए बगैर तोड़े मकान - Mussoorie Land Acquisition

मसूरी इलाके में सैकड़ों लोगों ने NHAI के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. जिसके लिए उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई थी. लेकिन अब मुआवजा मिलने में देरी हो रही है.

People agitated against NHAI in masuri Ghaziabad
गाजियाबाद प्रदर्शन NHAI पर आरोप मुआवजा मकान

By

Published : Feb 2, 2020, 6:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सैकड़ों लोगों ने नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. जिसके लिए उन्हें मुआवजा देने की बात कही गई थी. लेकिन अब मुआवजा मिलने में देरी हो रही है. लेकिन NHAI ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

गाजियाबाद में लोगों ने NHAI के खिलाफ प्रोटेस्ट किया

बिना मुआवजे के मकान तोड़ने का आरोप
लोगों का आरोप लगाया कि उनके मकानों को भी तोड़ा जा रहा है. लेकिन मुआवजे की राशि की बात नहीं हो रही है. लोगों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

'किसी का कोई पैसा बकाया नहीं'
NHAI के टेक्निकल मैनेजर अरविंद कुमार के मुताबिक शासन ने जिन लोगों की जमीन अधिकृत की थी. उनको मुआवजा राशि दे दी गई है. कुछ लोगों ने बाद में बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों से मकान की रजिस्ट्री करवाई थी, जो अभी अटकी हुई है.

हमारी तरफ से किसी का भी कोई पैसा बकाया नहीं है. लोगों ने काम रोकने की धमकी दी थी. हालांकि सभी को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया है. इस मामले में लोगों को समझाया गया कि जिला प्रशासन से जाकर इस मामले में बातचीत कर समस्या का हल निकाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details