नई दिल्ली/गाजियाबाद:पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने गाजियाबाद पहुंचकर जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान शादाब चौहान ने योगी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. प्रेस वार्ता के बाद जिले के कई नेताओं ने पीस पार्टी का दामन थामा.
साधा योगी सरकार पर निशाना जाने-माने चेहरों ने पीस पार्टी का दामन थामा
पीस पार्टी के नेताओं का कहना था कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती से तमाम सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ईटीवी भारत से बातचीत में पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि पीस पार्टी के लगातार बढ़ रहे जनाधार को देखते हुए बाकी पार्टियों के नेता पीस पार्टी में लगातार शामिल हो रहे हैं. आज गाजियाबाद के कई जाने-माने चेहरों ने पीस पार्टी का दामन थामा है.
कोरोना काल में सरकार घोटाला करने में व्यस्त
शादाब चौहान ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोरोना आपदा के दौरान भी प्रदेश में बड़ा घोटाला किया गया है. कोरोना के चिकित्सीय उपकरण सरकार ने अधिक दामों पर खरीदे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कोरोना घोटाला हुआ है. कोरोना काल के दौरान जहां एक तरफ आम आदमी रोजगार और दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है. वहीं दूसरी तरफ सरकार घोटाले करने में व्यस्त है.
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना की रोकथाम और इलाज में योगी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार को इस महामारी से निपटने के लिए एक मजबूत रणनीति बनानी चाहिए थी.
पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि कोरोना काल समाप्त होते ही पीस पार्टी उत्तर प्रदेश में हुए कोरोना घोटाले और स्कूल फीस माफी को लेकर पार्टी सवैधानिक लड़ाई लड़ेगी क्योंकि प्रदेश सरकार पूरी तरह से अहंकार में डूबी हुई है.