नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज यानी रविवार को मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. सुबह 10:00 बजे महापंचायत शुरू होगी, महापंचायत के लिए 5 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन महापंचायत में देशभर के किसान एक-दो दिन पहले से ही पहुंचना शुरू हो गए. विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी किसान मोर्चा की महापंचायत का खुलकर समर्थन कर रही हैं.
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत पर बोले शादाब चौहान, पीस पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ - पीस पार्टी किसानों के संघर्ष में
गाजियाबाद के मुजफ्फरनगर स्थित जीआईसी ग्राउंड में संयुक्त किसान मोर्चा किसान महापंचायत का आयोजन कर रही है, जिसका समर्थन विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी कर रही है, जिसको लेकर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि किसानों के संवैधानिक संघर्ष में उनकी पार्टी किसानों के साथ है.
संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को लेकर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार चौहान ने कहा पीस पार्टी किसानों के साथ डट कर खड़ी हुई है. 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत का पीस पार्टी समर्थन करती है. किसानों के संवैधानिक संघर्ष में पीस पार्टी किसानों के साथ है. किसानों के संघर्ष में पीस पार्टी केवल साथ ही नहीं खड़ी है, बल्कि उनके संघर्ष में भागीदार भी है. मुजफ्फरनगर में पार्टी के पदाधिकारी महापंचायत में आने वाले किसानों की सेवा कर रहे हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शादाब चौहान ने कहा सरकार व्यापारियों के इशारे पर किसानों का शोषण कर एमएसपी से वंचित कर रही है. सरकार किसानों को कॉर्पोरेट का गुलाम बनाना चाहती है.