नई दिल्ली/गाजियाबाद : लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की वजह से चर्चाओं में रहने वाले लोनी के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने के लिए काफी है. इसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक मरीज को स्ट्रैचर पर लिटाकर, कीचड़ और पानी से सने रास्ते से एंबुलेंस तक ले जा रहे हैं. बारिश अभी अच्छे से शुरू नहीं हुई और अस्पताल में जलभराव की ऐसी स्थिति देखकर हर कोई हैरान है.
मामला लोनी कोतवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. लोनी का यह इकलौता सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. लोनी का यह सरकारी अस्पताल जरा सी बारिश में ही तालाब में तब्दील हो जाता है. बरसात के मौसम में अस्पताल में जलभराव की वजह से कीचड़ हो जाता है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि मरीजों का इलाज करना तक मुश्किल हो जाता है.