नई दिल्ली/गाजियाबाद : स्वतंत्रता दिवस के मौके परगाजियाबाद के कौशांबी स्थित सोसाइटी में रहने वाले रेजिडेंट भारी संख्या में तिरंगा लेकर सड़क पर निकले. तिरंगा लहराते हुए सोसाइटी के लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए. यकीनन माहौल देश भक्ति के रंग में पूरी तरह से डूबा दिखाई दिया. इनमें अधिकतर महिलाएं शामिल रहीं. सुबह तिरंगा फहराने से लेकर शाम तक कार्यक्रम होते रहे. बच्चों के लिए प्रतियोगिता भी रखी गई थी.
स्वतंत्रता दिवस पर कौशांबी में दिनभर चला देश भक्ति कार्यक्रम - स्वतंत्रता दिवस
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली. सोसाइटी के लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए. बच्चों के लिए प्रतियोगिता भी रखी गई थी.
गाजियाबाद में तिरंगा रैली
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने वाली रेखा बख्शी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में एकता और एकजुटता की जो मिसाल देखने को मिली है, वह अतुल्य है. इसके अलावा सेंट्रल पार्क में एक फैंसी ड्रेस और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कौशांबी के 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.