दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एनसीआर की लाइफ लाइन आई पटरी पर, पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही शुरू - पैसेंजर ट्रेन दिल्ली और गाजियाबाद रूट पर चली

दिल्ली और गाजियाबाद रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का आज से संचालन शुरू हो गया है. आज से दिल्ली और पलवल के बीच सुबह दो ट्रेनें चलीं. इन ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नाम दिया गया है. पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए कोरोना से संबंधित नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा.

Passenger trains running on Delhi and Ghaziabad route start operating from today
पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Feb 22, 2021, 2:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन आज से पटरी पर दौड़ने शुरू हो गई है. जिससे लोगों के लिए एक बड़ी राहत आई है. जी हां हम दिल्ली और गाजियाबाद रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की बात कर रहे हैं. आज से 5 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है.

कोरोना के चलते लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई थी. आज से दिल्ली और पलवल के बीच सुबह दो ट्रेनें चली, जिनके लिए कोरोना प्रोटोकॉल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जा रही है. इन ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का नाम दिया गया है. यात्रियों को इनके लिए स्पेशल टिकट लेना होगा.

दिल्ली और गाजियाबाद रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का आज से संचालन शुरू
आने वाला वक्त होगा ट्रेनों के लिए सामान्य
वहीं इसके अलावा शकूरबस्ती दिल्ली, बरेली और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेनों का संचालन भी अपने वक्त के हिसाब से शुरू हो रहा है. करीब 11 महीने बाद लोगों के लिए यह राहत आई है. हालांकि फिलहाल इन ट्रेनों के लिए ज्यादा भीड़ रेलवे स्टेशन पर नहीं है. मगर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा. यात्री ने बताया कि पहले बस का सफर काफी मुश्किल हो गया था अब ट्रेन चलेगी तो राहत होगी.
पैसेंजर ट्रेन में सफर के लिए कोरोना से संबंधित नियमों का ध्यान रखना जरूरी होगा. प्रोटोकॉल नहीं मानने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. जीआरपी और आरपीएफ के जवान ट्रेन के भीतर भी नजर रखेंगे. स्टेशन पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details