गाजियाबाद: गाजियाबाद में ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर एक युवक ने बोगी में बम होने की झूठी अफवाह फैला दी, जिससे पूरे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हालांकि एक यात्री की सूझबूझ की वजह से आरोपी को पकड़ लिया गया. पूरा मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. जागरूक यात्री ने आरोपी का डिस्क्रिप्शन पुलिस को दिया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका.
यात्री के ट्रेन में बम होने झूठी सूचना पर पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई. तलाशी में जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस ने भी साथ दिया. किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया. ट्रेन में बम के अफवाह की खबर आसपास के रेलवे स्टेशनों को भी दे दी गई कि एक यात्री ने यह अफवाह फैलाई है. सूचना पर आसपास के रेलवे स्टेशनों की पुलिस भी एक्टिव हो गई. इस बीच गाजियाबाद रेलवे पुलिस के पास खबर आई कि दिल्ली के आनंद विहार से आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, GRP ने चलाया सघन तलाशी अभियान