नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए आज मोदीनगर विधानसभा के भोजपुर गांव के प्रधान शाहिद चौधरी के आवास पर आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया. इसमें गाजियाबाद चुनाव प्रभारी सचिन तेवतिया ने पार्टी की आगामी रणनीति ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए 28 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के किसान महापंचायत के प्रस्तावित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील भी की है.
यह भी पढ़े:AAP में शामिल हुईं कांग्रेस की पार्षद गुड्डी देवी जाटव