दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मेरठ में प्रस्तावित केजरीवाल की महापंचायत को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों

आज भोजपुर गांव में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक जनसभा का आयोजन किया है. इसमें सभी लोगों से अपील की गई है कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्तावित कार्यक्रम में जरूर पहुंचे.

Party workers working to make CM Kejriwal mahapanchayat successful in ghaziabad
आम आदमी पार्टी

By

Published : Feb 18, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए आज मोदीनगर विधानसभा के भोजपुर गांव के प्रधान शाहिद चौधरी के आवास पर आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया. इसमें गाजियाबाद चुनाव प्रभारी सचिन तेवतिया ने पार्टी की आगामी रणनीति ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए 28 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के किसान महापंचायत के प्रस्तावित कार्यक्रम में पहुंचने की अपील भी की है.

CM केजरीवाल की महापंचायत को सफल बनाने में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

यह भी पढ़े:AAP में शामिल हुईं कांग्रेस की पार्षद गुड्डी देवी जाटव


'आप' के गाजियाबाद चुनाव प्रभारी सचिन तेवतिया ने बताया कि आज उन्होंने भोजपुर में एक जनसभा का आयोजन किया था, जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.


28 फरवरी को मेरठ पहुंचने की अपील

इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि 28 फरवरी को किसानों के समर्थन में दिल्ली से चलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरठ पहुंच रहे हैं. जहां पर आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

यह भी पढ़े:कोरोना से किसान आंदोलन तक, आपदा में अवसर जैसा रहा AAP के लिए बीता साल

ABOUT THE AUTHOR

...view details