दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: विदेशों से सामान ना आ पाने के कारण गाड़ियों के पार्ट्स हुए महंगे - मुरादनगर

ऑटोमोबाइल दुकानदारों का कहना है कि विदेशों से माल ना आने के कारण गाड़ियों के पार्ट्स के दामों में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर फर्क पड़ रहा है.

Parts of vehicles became expensive due to inability to get goods from abroad in muradnagar
Parts of vehicles became expensive due to inability to get goods from abroad in muradnagar

By

Published : Jun 2, 2020, 3:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए संपूर्ण भारत देश में किए गए लाॅकडाउन से विदेशों से आने वाली आवश्यक वस्तुओं के रुक जाने के कारण भारत देश में उनकी कमी के साथ-साथ उनके दाम में भी इजाफा हुआ है. ऐसे ही गाड़ियों के पार्ट्स बेचने वाले ऑटोमोबाइल दुकानदारों का कहना है कि विदेशों से गाड़ियों के पार्ट्स ना पाने के कारण उनके दामों में इजाफा हुआ है. जिससे उनके रोजगार पर फर्क पड़ रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ऑटोमोबाइल के दुकानदारों से की खास बातचीत.

ऑटोमोबाइल दुकानदारों के रोजगार पर पड़ा असर
ईटीवी भारत को शंकर ऑटोमोबाइल के दुकानदार रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल के काम पर काफी फर्क पड़ा है, क्योंकि लाॅकडाउन में तमाम फैक्ट्री बंद हो चुकी है. जिसकी वजह से उनके पास गाड़ियों के पार्ट्स खत्म हो गए हैं और ट्रांसपोर्ट बंद हो जाने की वजह से भी पीछे से माल नहीं आ पा रहा है. इसलिए ऑटोमोबाइल के काम पर फर्क पड़ा है और पार्ट्स भी काफी महंगे हो गए हैं.चाइना से समान आना हुआ बंदइसके साथ ही ऑटोमोबाइल दुकानदार ने बताया कि पहले माल चाइना से आता था इसकी काफी खपत होती थी, क्योंकि वह सस्ता होता था. वही दुसरी ओर भारत के पार्ट महंगे पड़ते हैं और क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है. इसीलिए उनका माल कम बिक रहा है.फैक्ट्रियां बंद होने से नहीं बन रहे पार्टईटीवी भारत को फाइन ऑटोमोबाइल के दुकानदार रियाजुद्दीन ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से ट्रांसपोर्ट बंद हो गए हैं, जिसके कारण पीछे से ऑटोमोबाइल्स का माल नहीं आ पा रहा है और होलसेलर भी यही कहते हैं कि फैक्ट्रीयां बंद होने से पीछे से ही माल महंगा आ रहा है. इसीलिए गाड़ियों के पार्ट्स महंगे बिक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details