दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सीलन की वजह से दुकान की छत का हिस्सा गिरा - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग शॉप के अंदर छत गिर गई. बारिश की वजह से शॉप के ऊपर वाले मकान के फर्श में सीलन आ गई थी जिस कारण ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि दुकान में कोई मौजूद नहीं था जब ये हादसा हुआ.

part of roof top fell due to damping at tulsi niketan in ghaziabad
दुकान की छत का हिस्सा सीलन की वजह से गिरा

By

Published : Aug 23, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार को गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग शॉप के अंदर छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. बताया जा रहा है कि शॉप के ऊपर वाले मकान के फर्श में बारिश की वजह से सीलन आ गई थी. जिस समय हादसा हुआ, उस समय दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था क्योंकि दुकान 4 दिनों से बंद थी.

दुकान की छत का हिस्सा सीलन की वजह से गिरा


दुकान वाले खुद कर रहे रिपेयरिंग


दुकान के मालिक ने दुकान में पहुंचकर खुद ही रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवाया है. दुकान के अंदर के सामान को भी नुकसान पहुंचा है. लोगों का कहना है कि पूरे इलाके में बारिश होने के कई दिनों बाद तक जलभराव रहता है. जैसे मकानों में काफी ज्यादा सीलन आ गई है. इससे पहले भी कई मकानों के अंदर प्लास्टर और छत का हिस्सा गिरने की घटना हो चुकी हैं. शिकायत के बावजूद सरकारी महकमा इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

दहशत में पूरा इलाका

तुलसी निकेतन वही इलाका है, जो भोपुरा इलाके के पास है. पास में ही दिल्ली यूपी की सीमा भी है. इस इलाके के जर्जर मकानों को लेकर पहले भी जीडीए की तरफ से नोटिस जा चुके हैं. इलाके की सड़कों में हाल ही में पैच वर्क करवाया गया था. लेकिन सीवर में से पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सड़के फिर से खराब हो गई.

हाल यह है कि घरों के अंदर तक पानी घुस जाता है. 1 दिन हुई बारिश का असर कई दिनों तक रहता है और सीलन बनी रहती है. जिससे दीवारें तक कमजोर हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि दूसरे इलाकों में जर्जर मकानों का रिपेयर सोसाइटी या संबंधित अथॉरिटी कराती है. लेकिन यहां पर किसी भी तरह की मदद सरकारी डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details