दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: UP में 60% कोरोना मरीज हुए रिकवर- सुरेश खन्ना - संतोष मेडिकल अस्पताल मंत्री

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इमरर्जेंसी सर्विसेज सुचारू रूप से चालू रहे. गाजियाबाद में कोरोना के पॉजिटिव पेशेंट का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. पूरे प्रदेश में 60% कोरोना कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं.

Parliamentary Affairs and Medical Education Minister Suresh Khanna visited  Santosh Medical Hospital Ghaziabad
गाजियाबाद : UP में 60% कोरोना मरीज हुए रिकवर : सुरेश खन्ना

By

Published : Jun 2, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना दो दिन के दौरे पर गाजियाबाद पहुंचे थे.

संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना

पहले दिन प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और जिला में कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव और उपचार को लेकर किए गए इंतजामों को बारीकी से परखा. दूसरे दिन प्रभारी मंत्री ने जिले के संतोष मेडिकल अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के मरीजों का हाल-चाल जाना.

कोरोना मरीजों का पूछा हाल-चाल

प्रभारी मंत्री आज सुबह संतोष मेडिकल अस्पताल पहुंचे और वहां पहुंचकर सात कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. संतोष मेडिकल कॉलेज को कोविड एल-3 अस्पताल बनाया गया है.

इस दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे, एससपी कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी ताकत से काम किया है. हालांकि हमें कोरोना के साथ ही जीना पड़ेगा और इससे बचाव के लिए तमाम सावधानियां बरतनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details