नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में रोड किनारे खड़ी एक कार अचानक चलने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कार नाले में गिर गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर कार की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था.
ये घटना गांधीनगर इलाके में शेर सिंह पैलेस के सामने घटी है. यह कार संजीव नाम के एक कारोबारी की है. उनका कहना है कि निगम का ये नाला कई हादसों की वजह बन चुका है. अधिकारियों से इसे लेकर कई बार शिकायत की गई. हर बार एक न एक बहाना बताकर निकल जाते हैं. इससे पहले भी कई हादसे इस नाले में हो चुके हैं. पहले एक स्कूटी सवार और बाद में एक बाइक सवार इसमें गिर गया था. अब ये कार नाले में गिर गई है. लेकिन निगम प्रशासन इस नाले को ढकने का काम नहीं कर रही है. इस नाले की वजह से हमेशा हादसे का डर बना रहता है.